कलानौर कस्बे में नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुराने बस स्टैंड पर अवैध रूप से लगी सब्जी मण्डी, रेहडि़यों और दुकानों के बाहर लगाए गए सामान को हटाया गया। हालांकि कुछ दुकानदारों नें इसका खासा विरोध किया और कहा कि नगरपालिका वाले बड़े दुकानदारों के सामान को तो हाथ भी नही लगाते बल्कि छोटे दुकानदारों को तंग किया जाता है। वहीं नगरपालिका सचिव ने इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताया।