हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार सुबह एक छात्रा ने पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक लडक़ी होम साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि छात्रा किसी कारण से मानसिक तनाव में थी और इसी के कारण उसने आत्महत्या कर ली। छात्रा के परिजनों को सूचित करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।