हरियाणा में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों को लेकर इनेलो की इकाई की कार्यकर्ता 10 अप्रैल को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदशर्न करेंगीं। ये जानकरी इनेलो की मेवात जिले के अध्यक्ष ओ.पी. चौधरी ने दी। वे मेवात में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया इनेलो कार्यकर्ता राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदेश के सभी हलकों में प्रदर्शन किया जायेगा।

By admin