एक परिवार दो महीने से इंसाफ की गुहार लगा रहा है। इस परिवार की बेटी के साथ उसी के रिश्तेदार ने बलात्कार किया मगर इंसाफ के नाम पर इन्हें सिर्फ धक्के ही नसीब हो रहे हैं। इंसाफ की गुहार लगाने के लिए आज पंचकूला सेक्टर 6 स्थित डीजीपी से मिलने पहुंचे जहां हरियाणा पुलिस के ढीले रवैये के खिलाफ गांव के लोगों ने नारेबाज़ी की ।यहां उनकी मुलाकात आईजी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील से हुई और उन्होंने पीड़ित परिवार को एसपी यमुनानगर से मिलने के लिए कहा।