रोहतक के मदीना हत्याकांड में पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है… पुलिस ने मुख्य आरोपी मंदीप और भूमि को मनाली से गिरफ्तार कर लिया है… ये जानकारी रोहतक रेंज के आईजी अनिल राव ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान दी। मदीना का दोहरा हत्याकांड पिछले दस दिन से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। तीस मार्च को मदीना गांव में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इलाक़े में तनाव का माहौल था और कई सामाजिक संगठन भी अपना विरोध दर्ज करवा चुके थे। मुख्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।