सौ-सौ गज के प्लॉट्स की मांग को लेकर कैथल में दलित और पिछड़े वर्ग के लोग राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह से मिले। ईश्वर सिंह ने आश्वासन दिया कि इन लोगों की मांग सरकार तक पहुंचाई जाएगी। ईश्वर सिंह ने कहा कि सरकार की नीति में कोई खोट नहीं है। प्रशासन उसे लागू नहीं करवा पा रहा है। सरकार ने दलित और भूमिहीन लोगों को सौ सौ गज के प्लॉट्स देने की योजना चला रखी है। लेकिन कई जगहों पर ये महत्वकांशी योजना लागू नहीं हो पाई है।