मेवात जिला के तावडू रोड पर चुंगी नम्बर चार के समीप एक विवाहिता ने गले में चुन्नी का फंदा लगाकर दरवाजे की चैखट से लटकर आत्म हत्या कर ली। महिला के परिजनो ने ससुरालवालों पर दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने लडकी क पजिनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दज्र कर आीरोपी पति को गिरफतार कर लिया है।