घरौंडा के डिंगर माजरा गांव में एक बेक़ाबू कार तालाब में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई… जबकि एक शख़्स को बचा लिया गया। डिंगर माजरा गांव के रहने वाले अमित शर्मा, कमल और अमित कुमार कैमला की ओर से गांव आ रहे थे। स्कूल के पास पहुंचते ही कार बेक़ाबू हो गई और तालाब में जा गिरी। आसपास के लोगों ने एक शख़्स को तो बाहर निकाल लिया… जबकि दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिए ।