कुरुक्षेत्र में हुई टीएमसी की ऐलान रैली में सियासी तीर भी जमकर चले…अपने संबोधन के दौरान केडी सिंह ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा। केडी सिंह के निशाने पर कांग्रेस के अलावा दूसरी सियासी पार्टियां भी रहीं। सियासी रैली हो और उसमे सियासी तीर ना चले ऐसा भला कैसे हो सकता है….ऐलान रैली में केडी सिंह ने अपने तरकश से राज्य सरकार पर जमकर तीर चलाए । केडी सिंह ने हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार को नाकाम बताया। केडी सिंह ने मौजूदा राज्य सरकार पर परिवारवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। केडी सिंह ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना ही नहीं चाहती। केडी सिंह के निशाने पर हजकां अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई भी रहे। केडी सिंह ने युवाओं पर जोर देते हुए कहा कि नौजवान राजनीति में अपने कदम बढाएं। उत्तर भारत में लगातार मजबूत हो रही टीएमसी ने अब हरियाणा में भी अपनी मौजूदगी का एहसास कराना शुरु कर दिया है। केडी सिंह लगातार राज्य में सत्ता परिवर्तन, और टीएमसी को विकल्प के तौर पर आने की हुंकार भर रहे हैं।

By admin