कुरुक्षेत्र में हुई टीएमसी की ऐलान रैली के दौरान काफी संख्या में लोगों ने टीएमसी ज्वाइन की…। रैली में महम चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा ने भी शिरकत की….खरकड़ा ने रैली को संबोधित करते हुए के. डी सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही। अपने संबोधन में खरकड़ा ने राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों पर निशाना साधा।कुरुक्षेत्र में हुई टीएमसी की ऐलान रैली ने राज्य में नए राजनीतिक समीकरणों के संकेत दिए हैं….थीम पार्क में हुई रैली में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा । शमशेर खरकड़ा ने भी रैली में कहा कि राज्य की तस्वीर बदलने के लिए वो के. डी. सिंह को समर्थन देंगे ।शमशेर खरकड़ा हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार पर भी जमकर बरसे। उनके निशाने पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही नहीं रहे, बल्कि उन्होंने पीएम मनमोहन सिंह, और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी निशाने पर लिया। कुरुक्षेत्र में हुई इस ऐलान रैली पर टीएमसी के अलावा सभी सियासी पार्टियों की नजरें थी…..विधान सभा चुनाव राज्य में भले ही दूर हों, लेकिन उससे पहले हुई टीएमसी की इस रैली को कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है।