मेवात जिले के पुन्हाना कस्बे के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़ फोड की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और जांच शुरु कर दी है।