सिरसा के कालांवाली मंडी में काम करने वाले शख्स को पंजाब स्टेट की बैसाखी बंपर लॉटरी ने करोड़पति बना दिया है। लॉटरी विजेता प्रशोतम बांसल महाजन धर्मशाला का रहने वाला है। कालांवाली की मंडी की एक दुकान में काम करता है। लॉटरी के बारे में प्रशोतम ने कहा कि 16 अप्रैल को टिकट खरीदा था। वहीं लॉटरी जीतने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

 

By admin