चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ चौक के पास दो आटो की आपस में टक्कर हो गई…जिसमें एक आटो सवार की मौके पर ही मौत हो गई…जबकि आटो में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए दादरी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, मृतक विक्रम कुमार अपनी आटो को लेकर महेंद्रगढ़ चौक की ओर से शहर जा रहा था। आटो की तेज रफ्तार होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही दूसरी आटो से टक्कर हो गई। दोनों आटो की टक्कर लगते ही एक आटो पलट गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।