झज्जर जिले में फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने वाले लोगों पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को इंगित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। हाइकोर्ट ने ऐसा करने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रशासन जागा और ये कार्रवाई की। जिले में ऐसे लोगों की तादाद डेढ़ सौ से ज्यादा है।जिला प्रशासन की मानें तो ये कार्रवाई बस एफआईआर तक ही नहीं रुकने वाली। प्रशासन ऐसे लोगों से रिकवरी भी की भी बात कर रहा है। प्रशासन इस बार उन अधिकारियों को बख्शने के मूड में भी नहीं है जिनकी मिली भगत से फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाये गये।