भिवानी के लोहारू रोड पर दो कारों की जबरदस्त टक्कर में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है…जहां चार की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई एमएस रोहतक रैफर कर दिया गया है। दरअसल, रोहतक से एक माइक्रा कार भिवानी होकर लोहारू की ओर जा रही थी…और लोहारू की ओर से एक सेंट्रो कार भिवानी की ओर आ रही थी…तभी लोहारू रोड पर दो साइकिल सवारों को बचाने के चक्कर में दोनों की भिड़ंत हो गई।

By admin