गुडगाँव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती  मासूम बच्ची रुना बेगम को दुआओं की जरुरत है। मात्र 18 महीने की इस बच्ची को हाइड्रोसेफेलस नाम की गंभीर बीमारी है। इस बीमारी की वजह से रुना का सिर सुज गया है और सिर का आकार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। रुना के परिजनों का कहना है कि रुना को ये बीमारी जन्म से ही है। वहीं गरीबी के बोझ तले जी रहे रुना के परिजनों का कहना है कि उनके पास बच्ची के इलाज के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन एक संस्था रुना के इलाज के लिए उनकी मदद कर रही है। परिजनों का ये भी कहना है कि रुना पहले आम बच्चों की तरह हंसती खेलती थी, लेकिन लगातार बढ़ रही सुजन के चलते सिर्फ रोती बिलखती रहती है। वहीं फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप वैश्य का कहना है कि हाइड्रोसेफेलस नाम की इस बीमारी की वजह से अबतक किसी भी बच्चे का सिर इतना बड़ा हुआ नहीं देखा है। रुना का इलाज कर रही डाक्टर्स की टीम का कहना है कि ये ऑपरेशन काफी मुश्किलों भरा होगा।   इस वक्त मासूम रुना बेगम को इलाज के साथ-साथ की दुआओं की भी सख्त जरूरत है। आप भी इस मासूम की जिंदगी की सलामती के लिए दुआ कीजिए, ताकि इस बीमारी से ठीक होकर रुना भी दूसरे बच्चों की तरह अपने खुशहाल भविष्य में एक बेहतरीन कदम बढ़ा सके।

 


By admin