हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष चौधरी अकरमखान ने जगाधरी के कई इलाकों का दौरा किया। साथ ही उन्होंने तेलीपुरा गांव में एक एससी चौपाल का उद्धघाटन किया। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांव  उसे जनता को समर्पित कर दिया। अकरखान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कोष से उन्होनें तेलीपुरा गांव की गलियो और फिरनी के लिए 15 लाख रूपये भी दिए हैं। डिप्टी स्पीकर ने घोषणा करते हुए कहा कि बहुत जल्द पड़ोस के माद्योपुर गांव में भी एक एससी चौपाल बनाया जाएगा।


By admin