पिहोवा के स्योंसर गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को पाने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। आलम ये है कि बच्चों को अपने साथ पानी की बोतलें लानी पड़ती है। कहने को स्कूल में पानी की तीन टंकियां लगी हैं, लेकिन वो महज शोपीस साबित हो रही हैं। बच्चों का कहना है कि पीने का पानी स्कूल में नहीं होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। वहीं इस बावत जब स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उनका कहना था कि बिजली नहीं होने की वजह से स्कूल में पानी किल्लत बनी रहती है। उधर… खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही…. और साथ ही ये आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही उन्होंने इस समस्या से निजात पाने के उपाय शुरु कर दिए हैं। गर्मियां अभी शुरु ही हुईं है की पानी की किल्लत सामने आने लगी है। हैरत इस बात की है कि सरकारी स्कूल में पानी की तीन तीन टंकियां तो हैं, लेकिन पानी नहीं है। हांलाकि अब स्कूल में पानी की समस्या को दूर करने का भरोसा तो दिया जा रहा है, लेकिन देखना ये होगा कि ये भरोसा हकीकत में कब बदलता है।