मेवात जिले के गांव किरा स्थित भगत सिंह गौशाला के संचालक हरिहरानन्द पर लाखों रुपये का गबन करने के आरोप लगे हैं। पंचायत ने स्वामी हरिहरान्नद पर धोखेबाज, बेइमान, भ्रष्ट और चरित्रहीन का भी आरोप लगाया है। गांव के लोगों का आरोप है कि कि स्वामी हरिहरान्नद ने गौशाला के करीब 60 से 70 लाख रुपये का गबन किया है। पंचायत ने गौशाला संचालक स्वामी हरिहरान्नद पर धोखेबाज, बेइमान, भ्रष्ट और चरित्रहीन होने का भी आरोप लगाया है। वहीं गौशाला के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी ओम स्वरुप ने आरोप लगया कि संचालक ने गौशाला के पैसे से ऋषिकेश और हरिद्वार में जमीन, एक बोलेरो कार और एक बाइक खरीदी है।  साथ में  गौशाला की  30-40 गायों को बिना किसी जानकारी के बेच देने का आरोप लगाया। उन्होनें यह भी आरोप लगाया कि नवंबर महीने में गौशाला के वार्षिक उत्सव के मौके पर करीब 20 लाख का दान आया था जिसका कोई पता नहीं है। फिलहाल एक  समिति का गठन किया गया है जो यह तय करेगी कि कितना  गबन हुआ है। और साथ में इस बात की भी जांच की जाएगी कि गौशाला के संचालक स्वामी हरिहरान्नद पर लगे आरोप सच हैं या झूठ।

By admin