सोनीपत के गढी बाला गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा से बलात्कार के दो आरोपियों को कोर्ट ने चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़ित छात्रा को पुलिस ने कल रोहतक से छुड़ाया था। लड़की ने बताया कि विजय नाम के शख़्स ने उसके साथ बलात्कार किया है… साथ ही लड़की ने एक दूसरे शख़्स पर भी वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है। फिलहाल, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।