हरियाणा के कई जिलों में तैनात होने वाले नवनयुक्ति कृषि विकास अधिकारियों का एक जत्था घरौंडा के सब्जी उतकृष्टता केंद्र पहुंचा. केंद्र पर उन्होंने पोली हाउस में होने वाली बेमौसमी सब्जियों, पोली हाउस में पौध तैयार करना और बिना बीज के खीरों के बारे में बारीकी से जानकारी ली और जाना कि किसान किस तरह से पोली हाउस में सब्जियों की खेती कर कम खर्च पर अधिक उत्पादन ले सकते हैं। शुक्रवार को हरियाणा कृषि विभाग की ओर से नियुक्त 50 कृषि विकास अधिकारियों के एक दल ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का दौरा कर उसमें उगने वाली बेमौसमी सब्जियों के बारे में जानकारी ली। जींद के हमेटी विभाग में कार्यरत मास्टर ट्रैनर सुभाष चंद्र ने बताया कि इन सभी अधिकारियों को जींद में राज्य स्तरीय कृषि संस्थान हमेटी में दो महीने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें अधिकारियों को कृषि से जुड़ी सभी बारीकियों के बारे में बताया जाता है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत कृषि विकास अधिकारियों ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का दौरा किया है। इस दौरान अधिकारियों को बताया गया है कि किस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों जैसे मिट्टी, पानी, हवा को सुरक्षित रखा जाए और जो उत्पादन बढाया जा रहा है उसको कैसे टिकाउ बनाए। ट्रेनिंग के बाद कृषि अधिकारी विभिन्न जिलों में नियुक्त होकर किसानों को कम खर्च में अधिक उत्पादन लेने के तरीकों के बारे में बताएंगे।