गुड़गांव में अब आप बिजली से संबंधित अपनी कोई भी शिकायत ऑन लाइन भी दर्ज करा सकते हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए कंप्यूटर रिड्रेसल सिस्टम लागू किया है। इस सिस्टम के तहत आप बिजली से ताल्लुख रखने वाली कोई भी शिकायत ऑन लाइन ही दर्ज करा सकते हैं। आप डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डी. एच. बी. वी. एन डॉट कॉम पर जाकर उपभोक्ता कंज्यूमर ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम पर क्लिक कर अपना पूरा पता लिखेंगे आपकी कंपलेंट दर्ज हो जाएगी।