ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से मथुरा जा रहे पति पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आय़ा है। पीड़ित दंपति दिल्ली शाहदरा से शटल में सवार होकर मथुरा जा रहा था। लेकिन, फरीदाबाद से चलते ही कुछ अज्ञात युवकों ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। महिला के पति ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं ट्रैन जब पलवल रेलवे स्टेशन पहुंची तो युवकों ने दंपति को ट्रैन से धक्का भी दे दिया। उधर मामले की सूचना मिलते ही जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।