सिरसा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। इसके तहत स्कूलों की बिल्डिंग पर चित्रकारी के जरिए बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। जिसमें बच्चों से स्कूलों की बिल्डिंग की दीवारों पर चित्रकारी करवाई जाएगी। जो कि उनके विषयों से संबंधित होगी। इसके लिए जिले के 14 स्कूलों को बय्यालीस लाख रुपए दिए गए हैं। प्रयोग के तौर पर जिले के गुडियाखेड़ा और रानियां के सरकारी स्कूलों में चित्रकारी करवाई गई। जिसके सार्थक परिणाम सामने आये हैं। छात्राओं के मुताबिक उन्हे इसका अच्छा लाभ मिल रहा है। प्रदेश में सिरसा ऐसा पहला जिला है जहां बच्चों को चित्रकारी के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। इस योजना को बच्चों और अध्यापकों ने सराहा भी है। इससे पहले राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों में यह अनूठा प्रयास किया गया था। जिसके भी सार्थक परिणाम सामने आए थे। अब देखने वाली बात ये होगी कि सिरसा जिले से शुरु कि गई ये स्कीम पूरे प्रदेश में कब तक लागू होती है।