रेलवे घूसकांड में बुरी तरह घिरे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की आखिर छुट्टी हो गई है। शुक्रवार देर शाम सोनिया गांधी और पीएम मनमोहन सिंह की मुलाकात में बंसल को हटाने का अंतिम फैसला लिया गया। इसके बाद बंसल को इस्तीफा देने का फरमान जारी कर दिया गया। बंसल ने अभी इस्तीफा दिया है या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। पीएमओ भी इस पर चुप्पी साधे हुए है। उधर, कानून मंत्री अश्विनी कुमार और बंसल पीएम से मिलने पहुंचे हैं। चर्चा गरम है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को रेल मंत्रालय दिया जा सकता है। खड़के इस समय श्रम रोजगार मंत्री हैं।

By admin