कलायत के ऐतिहासिक कपिल मुनि सरोवर के सौदर्यकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना को लगता है ग्रहण सा लग गया. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की बेरुखी का शिकार हो रहा है कलायत का कपिल मुनि सरोवर। यहां देश भर श्रद्धालु आते हैं, लेकिन यहां के हालात देख उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है। सरोवर में गंदगी फैली हुई है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. साल 2005 में अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वाधान में कपिल मुनि तीर्थ सरोवर की जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया था, इस दौरान उन्होंने वोर्ड के अधिकारियों के एक साल के भीतर काम को पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आठ साल गुजर गए, सरोवर जीर्णोद्धार परियोजना पूरी नहीं हो सकी। सरोवर के हालत बदतर हैं और लोग परेशान हैं

By admin