कैथल के पबनावा गांव में 13 अप्रैल दलितों पर हुए हमले की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को रात करीब 9 बजे एक बार फिर दलित युवक पर लाठी और डंडों से हमला किया गया। घायल का नाम राममेहर है और उसके सिर में गंभीर चोंटे आई हैं। हालांकि गांव में आगे से ऐसी कोई वारदात ना हो इसके लिए गांव में ही पुलिस चौकी बनाई हुई थी। लेकिन बावजूद इसके युवक पर हमला किया गया। लोगों का आरोप है कि दो दिन पहले गांव के रिंकू नाम के शख्स ने दो लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी… जिसकी लिखित शिकायत भी की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल युवक को चंडीगढ़ पीजीआई दाखिल करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और गांव में हालात तनावपूर्ण है।