16 मई को रूखी में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने को लेकर इन्द्री के किसानों ने बैठक की। बैठक में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान नेता रामपाल चहल ने कहा कि गेहूं पर बोनस देने के बजाए सरकार ने बोनस की मांग कर रहे किसानों को जेल में डाल दिया। बैठक में हिस्सा लेने आए एक किसान नेता ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को अमरण अनशन से जबरदस्ती उठाने की नीति से साफ हो गया है कि ये सरकार किसानों के हितों की बजाए किसानों पर अत्याचार करने में विश्वास रखती है।