मंगलवार देर शाम पिंजौर-नालागढ़ मार्ग पर मढ़ावाला में एक घर से नकाबपोश लूटेरों ने हथियार के दम पर करीब दो लाख रूपये और गहने लूट लिए। वारदात के वक्त घर में चार लोग मोजुद थे। इसके बाद लुटेरे सभी को बांधक बनाकर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक लूटेरे दिन में किराए के लिए मकान देखने के बहाने घर में आए थे.. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।