सतलोक आश्रम विवाद सुलझाने को लेकर बरवाला के रेस्ट हाऊस में सतलोक आश्रम के पदाधिकारी और रामपाल के भाई महेंद्र के साथ प्रशासन की बातचीत हुई। इस वार्ता में हिसार रैंज के आईजी शत्रुजीत कपूर, एसपी बीएस बालनव और बरवाला के एसडीएम सुरेश चहल मौजूद थे। बैठक के बाद सतलोक आश्रम बरवाला के प्रवक्ता प्रतीम का कहना था मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संत रामपाल से प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आश्रम खाली करने की अपील की है।