रतिया के गांव सरदारेवाला के लोग भाखड़ा नहर के पास बसे होने पर भी प्यासे है। आलम ये है कि सरदारेवाला गांव के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है, पानी के लिए पंजाब का सहारा लेना पड़ रहा है। कई दफा तो पानी के लिए जेब भी ढीली करनी पड़ती है। गांव के भू जल स्तर में शोरे के तादाद ज्यादा होने की वजह से गांव में बना वाटर बाक्स भी बेकार हो गया है, और लोग बीमार भी हो रहे है। गांव के लोग कई दफा संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, बावजूद उसके आज तक कोई सुध नहीं ली गई, आजिज आए लोगों ने मटके तोड प्रदर्शन किया और भाखड़ा नहर से गांव को पानी की सप्लाई देने की मांग की।