पंजाब – हरियाणा हाई कोर्ट में रेक्सिल दवा खरीद मामले पर सुनवाई अब 17 जुलाई तक के लिए टाल दी गई है. इस मामले पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी और सभी सात रिस्पोडेंट को अपना जवाब दाखिल करना था लेकिन सात में से 6 रिस्पोडेंट ने ही अपना जवाब दाखिल किया । रेक्सिल दवा निर्माता कम्पनी बेयर क्रोप साइंस लिमिटेड की ओर से कोई जवाब कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए टाल दी ।