हजकां के पांच विधायकों के दल-बदल मामले में पंजाब एवं हाईकोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया गया। वहीं बाकी के चार विधायकों और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को चार सप्ताह के भीतर अदालत में जवाब दाखिल करने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हुए हैं। मामले की अगली और अंतिम सुनवाई के लिए अदालत ने 11 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि हजकां के पांच विधायकों के दल बदल मामले में हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई ने पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

By admin