मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल रैली को कामयाब बनाने के लिए कमर कस चुके हैं. रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग जुटे इसके लिए सांसद नवीन जिंदल काफी मेहनत कर रहे हैं और लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता दे रहे हैं। इसी कड़ी में जिंदल ने लाडवा और थानेसर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया। छब्बीस मई को होने वाली इस रैली का नाम विकास रैली रखा गया है. सांसद नवीन जिंदल ने ये भी बताया की बाइस मई को केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कुरुक्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन की आधारशिला रखेंगे।

By admin