लोहारू के बुढ़ेड़ी गांव के एक किसान के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले ने तूल पकड़ ली है। धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्टरी करवाने के मामले में बुढ़ेड़ी गांव में 13 गांवों के प्रतिनिधियों की पंचायत हुई। पंचायत बिना किसी नतीजे पर पहुंचे समाप्त हो गई। अब 2 जून को पहाड़ी गांव के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में 13 गांवों की महापंचायत होगी। हैरानी की बात ये रही कि जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है वो पंचायत में मौजूद नहीं रहे। जिसकी वजह से अब 2 जून को पहाड़ी गांव में 13 गांवों की महापंचायत होगी।  आपको बता दें कि करीब दो महिने पहले बुढ़ेड़ी गांव के रहने वाले बलजीत को लोन का झांसा देकर कुछ लोगों 9 एकड़ जमीन की रजिस्ट्ररी करवा ली थी।

By admin