काफी विरोध के बाद आखिरकार फतेहाबाद में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन हो ही गया। 200 करोड़ की लागत से बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया। मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये ट्रीटमेंट प्लांट हर रोज़ प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी उपलब्ध करवाएगा और क्षेत्र की जनता की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ फतेहाबाद पहुंचे नेताओं का लोगों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री हुड्डा ने इस मौके पर कई अन्य योजनाओं की भी घोषणा की और कहा कि वाले समय में फतेहाबाद की सूरत बदल जाएगी। जाते-जाते मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फतेहाबाद में एक रैली करने की भी घोषणा की… और कहा कि उस रैली में फतेहाबाद के लिए कई घोषणाएं की जाएंगी। आपको बता दें कि प्लांट के लिए ज़मीन देने वाले किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है…. इसी से ख़फा होकर किसानों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने का फ़ैसला लिया था। लेकिन प्लांट का उद्घाटन हो ही गया।