राज्य सरकार जब तक गेहूं पर 300 सौ रुपए बोनस और गेहूं की खराब हुई फसल का 25 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा नहीं देती तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा, ये बात भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कथूरा गांव में कही। चढूनी चंडीगढ़ पीजीआई से डिस्चार्ज होने के बाद गोहाना के कथुरा गांव पहुंचे जहां वो राज्य सरकार पर जमकर बरसे. चढूनी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिद पर अड़ी है, लेकिन जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 25 मई को कथूरा गांव में होने वाली महापंचायत में किसान हित से जुडे कई फैसले लिए जाएंगे और आगे की रणनीति भी तय होगी।

By admin