सिवानी मंडी में बिजली की अघोषित कटों से इन दिनों क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। शहर में तो बिजली की समस्या है ही लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इससे भी बुरा हाल है…दिन में केवल चार पांच घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली नियमित रूप से नहीं आने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाईट नहीं होने से दुकानदार भी काफी परेशान है क्योंकि उनके इन्वटर, बैटरी जवाब दे चुके हैं…जिसके कारण उनका धंधा ठप्प हो गया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को भी कहा है लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।