साइबर सिटी गुडगाँव के सभी CNG स्टेशन पिछले तीन दिन से ठप पड़े है । शहर में CNG गैस की पूर्ति के लिए पांच स्टेशन है और इन सभी स्टेशनों को सोमवार से गैस की सप्लाई नहीं मिल रही है । CNG स्टेशन पर गैस उपलब्ध कराने का काम हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (HCG) कंपनी का है । कंपनी का कहना है की पिछले दो महीनो से सेक्टर 29 स्थित CNG स्टेशन ने कंपनी में पैसे जमा नहीं कराये जा रहे है । जिसके वजह से कंपनी के पास गैस खरीदने के लिए पैसों में कमी आ गई । CNG की सप्लाई दोबारा शुरू होने में अभी दो से तीन दिन का और वक्त लग सकता है । ऐसे में आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By admin