पारूल और दिव्या के अपहरण मामला तूल पकड़ता जा रहा है… रेवाड़ी में गुरुवार सुबह चिमनावास गांव और उसके आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने शहर में प्रदर्शन किया। सुबह भारी संख्या में ग्रामीण दुताराम पार्क में जमा हुए…जिसके बाद प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए सीधे जिला सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीसी रजनी कांथन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि दोनों मासूम बच्चियों को जल्द से जल्द बरामद करवाया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे स्टेश ने गायब हुई पारुल और दिव्या के मामले में पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। गुस्साए लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं करता है तो उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा।

By admin