बवानीखेड़ा की रतेरा ढाणी के लोग उस समय सक्ते में आ गए जब ढाणी के खेतों में नाबालिग जोड़े का शव मिला। शुरूआती तौर पर देखने से मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। लोगों ने शवों को देखते ही पुलिस को सूचना दी…. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल.. पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले कुछ भी कहने से मना कर दिया है। पानी, मिठाई और जहरीली दवाइयों के बीच पड़े दोनों शवों में से मृतका की पहचान रतेरा ढाणी निवासी के रूप में ही हुई और वो नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। वहीं मृतक की पहचान चांग ढाणी निवासी के रूप में हुई है। लेकिन इनके मौत के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन अचानक एक ही जोड़े का जहर खाकर खुदकुशी करना… किसी ना किसी ओर तो इशारा करता ही है।