यमुनानगर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, बुधवार को बराडा-मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन के बीच तेज रफ्तार से आ रही गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस पर कुछ शरारती तत्वों ने सामने से पत्थर मारना शुरू कर दिया… एक पत्थर ड्राइवर की आंख में जा लगा, लेकिन घायल होने के बावजूद ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए 120 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही गाड़ी को रोक लिया। ड्राइवर को इलाज के लिए यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।