यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी… छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में घायल कांग्रेस नेता वीसी शुक्ल से मिलने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल पहुंचीं। सोनिया गांधी ने करीब बीस मिनट तक वीसी शुक्ल से मुलाक़ात की और उनका हालचाल पूछा। वीसी शुक्ल की सेहत में मामूली सुधार बताया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई नेता वीसी शुक्ल से मुलाक़ात कर चुके हैं। ग़ौरतलब है कि छतीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें कांग्रेस के करीब 29 नेताओं की मौत हो गई थी। इसी हमले में घायल कांग्रेस नेता वीसी शुक्ल का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।