गुड़गांव के वज़ीराबाद गांव के नज़दीक आज झुग्गियों में आग लग गई। आग से तक़रीबन सौ झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद फ़ायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौक़े पर पहुंची और कड़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया। आग लगने की वजह किसी एक झुग्गी के अंदर सिलेंटर फटने को बताया जा रहा है। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।