फ़र्ज़ी वोटर कार्ड मामले में फंसे खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया को गुड़गांव की ज़िला कोर्ट से ज़मानत मिल गई। कोर्ट ने पचास हज़ार रुपये के निजी मुचलके पर सुखबीर कटारिया को ज़मानत देते हुए अगली तारीख़ सात जून मुकर्रर की है। सुखबीर कटारिया के ख़िलाफ़ बत्तीस हज़ार फ़र्ज़ी वोटर कार्ड बनवाने के मामले में आरोप तय हो चुके हैं। अब बेशक कोर्ट ने कटारिया को ज़मानत देते हुए थोड़ी राहत ज़रूर दी है… लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।