अम्बाला पुलिस कमिश्नर राजबीर देसवाल के आदेश पर चार पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चारों पुलिसवालों पर एक आदमी को झूठे केस में फंसाकर पैंतीस हजार रुपये ऐंठने का आरोप है। कबाड़ी का काम करने वाले राजपाल ने पुलिसवालों के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नागल और सिपाही धीरज समेत चार पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। फिलहाल, अम्बाला सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

 

By admin