पलवल जिले के किसान मूंग की खेती में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिले के किसानों का अब मूंग की खेती की ओर रुझान बढ़ने लगा है। पिछले तीन से चार साल में जिले में समर मूंग का रखवा दूसरे जिलों के मुकाबले बढ़ा है. इस साल करीब पंद्रह हजार हैक्टेयर जमीन में समर मूंग बोई गई है। किसान समर मूंग की खेती को फायदेमंद बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रति एकड के हिसाब से दस से बीस हजार रुपए प्रति एकड़ उन्हें मुनाफा होता है। कृषि अधिकारी भी मूंग के खेती किसानों के लिए फायदेमंद बता रहे हैं. कृषि अधिकारी के मुताबिक समर मूंग का फसल चक्र सत्तर से पिछत्तर दिनों में पूरा होता है, कृषि अधिकारियों की माने तो फसल परिवर्तन से जमीन की दशा में सुधार होता है।