हांसी के ढ़ाणा कलां गांव के पास खेतों से एक महिला और एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान अमित के रूप में की गई है जो भिवानी के बोपड़ा गांव का रहना वाला है, जबकि महिला भी बापोड़ा गांव की ही रहने वाली है। दोनों मृतक रिश्ते में देवर भाभी बताए जा रहे हैं, जिनके बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था, लेकिन अपने प्रेम को परवान चढ़ता ना देख दोनों दो दिन पहले अपने घर से फरार हो गए थे और आज सुबह दोनों के शव खेतों में पड़े मिले।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है।