रोहतक जेल में एक बार फिर कैद से मोबाइल मिला है। मंदीप नाम का ये कैदी हत्या का आरोपी है। आपको बता दें कि इससे भी गंभीर बात ये है कि मंदीप से छठी बार मिला मोबाइल मिला है। 5 दिन पहले भी मंदीप से बरामद सिम और मोबाइल हुआ था। देर रात, रोहतक सीआईए पुलिस ने जेल में छापेमारी की थी। इस दौरान ये मोबाइल बरामद हुआ है। अब रोहतक के आई.जी अनिल राव ने डीजीपी को चिट्ठी लिखी है। आई जी ने इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है।