शनिवार का दिन हरियाणा – दिल्ली की ओर सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है….गर्मी के सितम के बीच उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए धक्के खाने पड़ सकते हैं। शनिवार यानि की 15 जून को हरियाणा रोडवेज की बसें दिल्ली का रुख नहीं करेंगी…..लिहाजा खामियाजा मुसाफिरों को भुगतना पडेगा। दरअसल हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडेक्टर दिल्ली पुलिस के रवैये से लंबे वक्त से खफा हैं, और वो वक्त वक्त पर इसका इजहार भी कर चुके हैं…..हरियाणा रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली में कभी पीली पट्टी के बहाने, तो कभी ओवरटेक के बहाने तो कभी किसी और बहाने परेशान ही करती है। रोडवेज कर्मचारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस हरियाणा रोडवेज की बसों में फोकट में चलना चाहती है, कंडेक्टर उन्हें ऐसा करने नहीं देता, लिहाजा दिल्ली में घुसते ही खुन्नस निकाली जाती है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन इन हालातों का ठीकरा हरियाणा सरकार पर भी फोड़ रही है। यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तानाशाही झेलते हुए करीब साढे तीन महीने हो गए हैं, राज्य सरकार को भी इस बाबत वाकिफ कराया गया लेकिन सुध नहीं ला गई . मजबूरन अब उन्हें एक दिन की हड़ताल का सहारा लेना पड़ रहा है।

By admin